3 साल पूरा होने पर 12/10/2020 गाजियाबाद मे राष्टीय कार्यालय लक्ष्य फाउंड़ेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष संध्या श्रीवास्तव जी ने सभी साथियों का धन्यवाद किया और इस संगठन के संरक्षक वी के सक्सेना जी का आशीर्वाद हम सबको सदा मिलता रहे, वफादार मेहनती ईमानदार साथियों की इस संगठन को जरूरत है यह संगठन सभी साथियों की वजह से आज इस मुकाम तक पहुंचाएं एक पहचान बनाई है आज इस संगठन को गाजियाबाद क्षेत्र में नहीं तीन प्रांतों के अंदर नाम से जाना जाता है आप लोगों की मेहनत आप लोगों की लगन आप लोगों की एकता आप लोगों की सहनशीलता को देखते हुए और भी संगठन हमें आमंत्रित करते हैं लक्ष्य फाउंड़ेशन के सभी कार्यकर्ता तन-मन-धन से संगठन में निस्वार्थ सेवा भाव से समाज की सेवा करें आप अपने सभी साथियों ने जो करोना काल में संगठन के साथ मिलकर संगठन के नाम ऊंचा करने के लिए जनजागरण के माध्यम से रैली के माध्यम से छोटी नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से लोगों को जागरुक करने का काम किया और करोना काल के अंतर्गत निस्वार्थ सेवा भाव से दान में भी यह संगठन कभी पीछे नहीं आप लोगों के सभी साथियों के सौजन्य से हम लोगों ने मिलकर करोना काल में गरीबों को लिए भोजन जो वितरण किया जो भोजन सामग्री वितरण कि आज इस संगठन का आभार कर दें और यह उम्मीद में करती हूं कि आने वाले समय में आप सभी साथी 3 वर्ष बाद पूरा होने के उपरांत जो भी गवर्नमेंट का प्रोजेक्ट आएगा उसमें सभी साथियों की भागीदारी होगी और उम्मीद करते हैं कि जिस तरह 3 साल में उन्होंने मेहनत करके संगठन को आज एक नाम दिया एक पहचान दी आने वाले समय में भी वह इस संगठन को बढ़ाने का काम करेंगे इस मौके पर संगठन के सभी कार्यकर्ताओं ने ताली बजाकर वादे करके और एक बहुत बड़ा केक काटकर के 3 साल पूरा होने पर संगठन का जश्न मनाया मौजूद संस्था के पदाधिकारी और सदस्य
रा.उपाध्यक्ष मल्लिका जनार्दन,रा.महा सचिव संयुक्ता देसमुख,जि.उपाध्यक्ष गोदाम्बरी विष्ठ,जि.सचिव रागिनी रंजन, जि.कार्यक्रम सचिव रागिनी श्रीवास्तव,प्रवक्ता शशी शर्मा,जि.संगठन सचिव शारदा सक्सेना,रीना श्रीवास्तव,मिनाक्षी जोशी,रेखा नेगी,गीता विष्ठ,अन्य