"सहयोग फाउंडेशन" की पहल रंग लाई, महिला व युवा मंच ने सकल घरेलू उत्पाद को बढ़ावा देते हुए, ऑर्गेनिक उत्पाद किया तैयार: विजेन्द्र त्यागी

लोनी। काफी समय से चल रहे प्रयास की पहल एक हाथ सहायता के लिये  सकल घरेलू उत्पाद को बढ़ावा देते हुए सहारनपुर ,मुजफ्फरनगर ,   बागपत के युवा किसान भाइयो और बहनों ने अपने घर पर सवालम्बन और  सरकार की लोकल वोकल लघु उधोग को बढ़ावा देते हुए जैविक खादों का प्रयोग करते हुए फूल ऑर्गेनिक नींबू अचार ,दलिया, गनने का सिरका,जामुन का सिरका समेत अनेक घरेलू उत्पाद तैयार कर आत्मनिर्भरता की और कदम बढ़ाकर अपने परिवार का सहारा बन रहे ह जल्दी ही सहयोग फाउंडेशन लघु उधोग प्रकोष्ठ की टीम पुरे देश में जनजागरण कर लोकल वोकल को बढ़ावा देते हुए वहाँ की लोकल जरूरत के अनुसार सकल घरेलू उत्पाद को बढ़ावा देकर सवावलंबन की दिशा में पहल करेगे